scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशकेरल एसईसी ने कांग्रेस उम्मीदवार का नाम मतदाता सूची में बहाल करने का आदेश दिया

केरल एसईसी ने कांग्रेस उम्मीदवार का नाम मतदाता सूची में बहाल करने का आदेश दिया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर (भाषा) केरल राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने स्थानीय निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम निगम के मुत्तदा डिवीजन से कांग्रेस उम्मीदवार वैष्णा एसएल का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का बुधवार को आदेश दिया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ए शाहजहां ने मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसके तहत उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था।

एसईसी ने कहा कि ईआरओ का निर्णय कानूनन वैध नहीं है, क्योंकि उन्होंने वैष्णा द्वारा अपने दावे के समर्थन में प्रस्तुत किए गए प्रमाण पर विचार नहीं किया कि वह मुत्तदा की निवासी हैं। एसईसी ने कहा कि ईआरओ ने नियमों के अनुसार प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

एसईसी ने 18 नवंबर को वैष्णा, शिकायतकर्ता धनेश कुमार और ईआरओ की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश पारित किया।

आगामी निकाय चुनावों के लिए मतदाता सूची में अपना नाम बहाल करने की उनकी याचिका पर केरल उच्च न्यायालय के 17 नवंबर के निर्देश के बाद एसईसी ने यह सुनवाई की।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments