scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशकेरल: पीवी अनवर ने पलक्कड विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की

केरल: पीवी अनवर ने पलक्कड विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की

Text Size:

पलक्कड, 23 अक्टूबर (भाषा) केरल की पलक्कड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने बुधवार को संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के प्रत्याशी राहुल ममकूटथिल को समर्थन देने की घोषणा की।

अनवर की पार्टी ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल’ (डीएमके) ने पहले पलक्कड सीट पर एमएम मिन्हाज को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बुधवार को उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नीत यूडीएफ ने दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए अनवर की रखी गई सभी शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था लेकिन फिर भी नीलांबुर से विधायक और उनकी पार्टी ने ममकूटथिल का समर्थन करने का फैसला किया।

अनवर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए हम पलक्कड में राहुल ममकूटथिल की जीत के लिए काम करेंगे।”

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पार्टी चेलक्कारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी एनके सुधीर को नाम वापस लेने के लिए नहीं कहेगी।

अनवर ने कहा, “अगर अमेरिक के राष्ट्रपति भी उनसे (अनवर से) नाम वापस लेने के लिए कहेंगे तब भी हम पार्टी प्रत्याशी को चुनाव मैदान से वापस नहीं बुलाएंगे।”

अनवर की पार्टी ने पलक्कड और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किये थे।

अनवर ने रविवार को कहा था कि अगर कांग्रेस चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर अपनी उम्मीदवार व पूर्व सांसद राम्या हरिदास को हटा लेती है और उनकी जगह सुधीर का समर्थन करती है तो उनकी पार्टी पलक्कड सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

कांग्रेस ने हालांकि सोमवार को उनकी सभी मांगों को खारिज कर दिया था।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments