scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकेरल पुलिस ने एक टैटू कलाकार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सात मामले दर्ज किये

केरल पुलिस ने एक टैटू कलाकार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सात मामले दर्ज किये

Text Size:

कोच्चि, पांच मार्च (भाषा) केरल में यौन उत्पीड़न की कई घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शनिवार को एक टैटू कलाकार के खिलाफ सात मामले दर्ज किये।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में 18 वर्षीय एक युवती ने कलाकार पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

कोच्चि के पुलिस आयुक्त सी एच नागराजू ने बताया कि सात महिलाओं ने उनसे संपर्क कर आरोप लगाया कि जब वे लोकप्रिय टैटू कलाकार सुजीश पी एस से टैटू बनवाने उसके स्टूडियो में गई थी तब उनका यौन उत्पीड़न किया गया।

नागराजू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पांच लड़कियों ने कल और दो लड़कियों ने आज मुझसे संपर्क किया। संबंधित थानों ने इस सिलसिले में मामले दर्ज किये हैं। मामले की जांच की जा रही है।’’

इस सप्ताह के प्रारंभ में युवती ने एक रेड्डिट पोस्ट में खुलासा किया था कि जब वह टैटू बनवाने गई थी, तब सुजीश ने टैटू स्टूडियो के अंदर उसके साथ बलात्कार किया था।

उसके इस खुलासे के बाद कई महिलाओं ने भी सोशल मीडिया पर उक्त कलाकार के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाये।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments