scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल: कोट्टयम में दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने असम निवासी को हिरासत में लिया

केरल: कोट्टयम में दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने असम निवासी को हिरासत में लिया

Text Size:

कोट्टयम (केरल), 23 अप्रैल (भाषा) कोट्टयम जिले के थिरुवथुक्कल में एक व्यापारी और उसकी पत्नी की नृशंस हत्या किए जाने के 24 घंटे के भीतर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, असम के मूल निवासी अमित उरांग को त्रिशूर जिले में माला के निकट एक मुर्गीपालन फार्म से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिष्ठित व्यवसायी विजयकुमार (64) एक सभागार के मालिक थे और उनके कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। विजयकुमार और उनकी पत्नी मीरा (60) की मंगलवार को उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों को सुबह अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया गया और उनके चेहरे पर गहरे घाव तथा चोट के निशान थे।

पुलिस के अनुसार, संदिग्ध को उस स्थान से हिरासत में लिया गया जहां असम के कई लोग एक साथ रहते हैं।

संदिग्ध को जल्द ही कोट्टयम लाया जा सकता है, जिसके बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दोनों लोगों की हत्या बदला लेने की भावना से की गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या करने के बाद संदिग्ध ने विजयकुमार और उसकी पत्नी के मोबाइल फोन चुरा लिए थे। एक फोन चालू पाया गया और पुलिस को उसकी ‘लोकेशन’ का पता लगाने के बाद आगे की कार्रवाई की।

कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शाहुल हमीद के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच कर रही है।

भाषा यासिर अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments