scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशकेरल : ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच करेगी पुलिस की अपराध शाखा

केरल : ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच करेगी पुलिस की अपराध शाखा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 12 दिसंबर (भाषा) केरल पुलिस की अपराध शाखा विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ एक महिला का कथित यौन उत्पीड़न करने और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने के मामले की जांच करेगी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस प्रमुख ने इस मामले को अपराध शाखा की उस टीम को सौंपने का फैसला किया है जो पहले से ही ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले की जांच कर रही है।

यौन उत्पीड़न के पहले मामले की जांच तिरुवनंतपुरम नगर पुलिस की एक विशेष टीम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, समन्वित जांच सुनिश्चित करने के लिए अब दोनों मामलों को अपराध शाखा को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले की जांच सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) जी पूंगुझली के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम कर रही है। पूंगुझली ही पहले मामले की जांच का नेतृत्व करेंगे।

इससे पहले, जब कई महिलाओं ने ममकूटाथिल के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे, तो अपराध शाखा ने उन व्यक्तियों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया था जो घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल नहीं थे।

कथित बलात्कार और जबरन गर्भपात से संबंधित पहले मामले में, ममकूटाथिल और उनके दोस्त जोबी जोसेफ आरोपी हैं।

केरल उच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर को ममकूटाथिल की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार किए जाने तक उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की दूसरी शिकायत दर्ज होने और यहां की एक सत्र अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें चार दिसंबर को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments