इडुक्की, चार अप्रैल (भाषा) केरल के इडुक्की जिले में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर पार्टी के रुख के विरोध में इस्तीफा दे दिया।
इडुक्की जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव बेनी पेरुवन्थनम ने इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने ईसाई अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की है और मुनंबम मुद्दे पर मुस्लिम समर्थक रुख अपनाया है।
बेनी ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस ने वर्षों से ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय की उपेक्षा की है और केवल मुसलमानों को खुश करने का काम किया है। इस दृष्टिकोण के विरोध में, मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।”
बेनी ने कहा कि उन्होंने पार्टी मंचों पर इस मुद्दे को उठाया था और बदलाव के लिए आग्रह किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा, “हालात ऐसी स्थिति में पहुंच गये हैं कि आगे बढ़ना असंभव है, इसलिए मैंने डीसीसी सचिव के पद और पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है।”
बेनी ने केसीबीसी और कैथोलिक चर्च संगठनों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बारे में कांग्रेस नेतृत्व के नकारात्मक रुख की भी आलोचना की।
नेता ने हालांकि कहा कि उन्होंने फिलहाल किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ जुड़ने के बारे में नहीं सोचा है।
कांग्रेस नेतृत्व ने अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.