मलप्पुरम (केरल), 11 मई (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि मलप्पुरम में निपाह वायरस के मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि वलनचेरी की 42 वर्षीय महिला मरीज का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है
बयान में कहा गया है कि इस मरीज के संपर्क में आये 11 और लोगों के जांच परिणाम ‘निगेटिव’ आये हैं।
इस तरह अब तक कुल 42 लोगों के जांच परिणाम निगेटिव आये हैं।
आज, संपर्क सूची में 18 और लोगों को जोड़ा गया, जिससे कुल संख्या 112 हो गई। इनमें से 54 को उच्च जोखिम और 58 को कम जोखिम वाला माना गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि संपर्क सूची में मलप्पुरम के 81, पलक्कड़ के 25, कोझिकोड के तीन और एर्नाकुलम, इडुक्की और तिरुवनंतपुरम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘फिलहाल केवल एक व्यक्ति में निपाह की पुष्टि हुई है। दस लोग चिकित्सा निगरानी में हैं, जिनमें से दो का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.