scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशकेरल: नाव खराब होने से नवनिर्वाचित विधायक आर्यदान शौकत जंगल में फंसे

केरल: नाव खराब होने से नवनिर्वाचित विधायक आर्यदान शौकत जंगल में फंसे

Text Size:

मलप्पुरम, 26 जून (भाषा) केरल के मुंडेरी में जंगली हाथी के हमले में जान गंवाने वाले आदिवासी व्यक्ति के शव को वापस लाते समय बृहस्पतिवार को नाव का इंजन खराब होने से नवनिर्वाचित विधायक आर्यदान शौकत और अधिकारियों का एक समूह वनियामपुझा के वन्य क्षेत्र में तीन घंटे तक फंसा रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता शौकत शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में केरल विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।

शौकत अन्य अधिकारियों के साथ जंगल में एक दिन पहले हादसे का शिकार हुए बिल्ली नाम के व्यक्ति के शव के साथ लौट रहे थे।

शव का पोस्टमार्टम दिन में मंजेरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया गया था।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन दल की मदद से शव को अपराह्न करीब दो बजे नाव से चालियार नदी के पार वानियामपुझा ले जाया गया।

हालांकि, वापसी में नाव का इंजन फेल हो गया, जिससे शौकत और उनकी टीम जंगल में फंस गई।

भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने बाद में नदी पार की और इंजन की मरम्मत की, जिसके बाद विधायक और अन्य लोगों को सुरक्षित किनारे पर वापस लाया जा सका।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का प्रतिनिधित्व करने वाले शौकत ने हाल ही में नीलांबुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीता है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments