scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशकेरल: कन्नूर में एक करोड़ रुपये और सोने के 300 सिक्कों की चोरी के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

केरल: कन्नूर में एक करोड़ रुपये और सोने के 300 सिक्कों की चोरी के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

Text Size:

कन्नूर (केरल), दो दिसंबर (भाषा) कन्नूर जिले में पिछले सप्ताह एक व्यापारी के घर से एक करोड़ रुपये और सोने के 300 सिक्के चोरी होने के मामले में केरल पुलिस ने सोमवार को शिकायतकर्ता के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित किए गए जांच दल ने शनिवार को आरोपी लिजेश (30) को हिरासत में ले लिया।

चोरी की गई नकदी और सिक्के, लिजेश के घर में एक खाट के नीचे से बरामद किए गए। लिजेश पेशे से ‘वेल्डर’ है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और ‘फिंगरप्रिंट’ साक्ष्य के आधार पर सफलता मिली।

सीसीटीवी में आरोपी को चोरी के अगले दिन उसी घर में वापस आते हुए देखा गया और इससे चोरी के इस प्रकरण में किसी परिचित व्यक्ति के शामिल होने का संदेह पैदा हुआ।

पुलिस ने बताया कि घर के अंदर एक छेनी और उंगलियों के निशान जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।

चावल व्यापारी अशरफ और उनका परिवार 19 नवंबर को मदुरै में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था और 24 नवंबर को घर लौटने के बाद उन्हें घटना के बारे में पता लगा।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments