scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेशकेरल: चॉकलेट खाने के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने को लेकर रहस्य बरकरार

केरल: चॉकलेट खाने के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने को लेकर रहस्य बरकरार

Text Size:

कोट्टायम (केरल), दो मार्च (भाषा) कोट्टायम के अस्पताल में पिछले महीने भर्ती कराए गए चार वर्षीय उस बच्चे को लेकर रहस्य बरकरार है जिसने स्कूल में कथित तौर पर चॉकलेट खाने के बाद चक्कर आने की शिकायत की थी और उसके मूत्र की जांच के बाद उसके शरीर में अवसादक ‘बेंजोडायजेपाइन’ की मौजूदगी का पता चला था।

मनारकाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा 17 फरवरी को स्कूल से लौटने के बाद नींद में था तो उसकी मां ने स्कूल के एक शिक्षक से इस बारे में बात की जिसने बताया कि बच्चे को चॉकलेट खाते देखा गया था।

पुलिस ने बताया कि बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उसे एर्नाकुलम के अमृता अस्पताल ले जाया गया जहां उसके मूत्र की जांच के बाद उसके शरीर में अवसादक की मौजूदगी का पता चला।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि उसे चॉकलेट कहां से मिली या ‘बेंजोडायजेपाइन’ बच्चे के शरीर में कैसे पहुंचा।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह मामला तब सामने आया जब रविवार को विभिन्न टीवी चैनल पर बच्चे के परिवार के इस आरोप को प्रसारित किया गया कि चॉकलेट खाने के बाद बच्चे को चक्कर आने लगा।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे के बारे में अमृता अस्पताल से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रारंभिक जांच की गई, लेकिन जिस निजी स्कूल में बच्चा पढ़ता है, उसकी ओर से कोई लापरवाही नहीं पाई गई।

उन्होंने कहा कि स्कूल प्राधिकारियों के अनुसार, बच्चा अपने एक रिश्तेदार के साथ स्कूल से घर के लिए निकलने तक ठीक था।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य बच्चे ने भी चॉकलेट का कुछ हिस्सा खाया था, लेकिन उसकी तबीयत ठीक है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चे का रक्तचाप बहुत अधिक था, जिसके कारण उसे कुछ दिनों के लिए आईसीयू में रखा गया था।

उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे की मां ‘लैब तकनीशियन’ का काम करती है और अपने पति से अलग रहती है। उसने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मामले में शिकायत की।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने शुरू में कहा था कि उसे चॉकलेट उसकी मां ने दी थी लेकिन महिला ने इससे इनकार किया है।

भाषा

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments