scorecardresearch
Tuesday, 29 October, 2024
होमदेशकेरल: मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल

केरल: मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल

Text Size:

कासरगोड (केरल), 29 अक्टूबर (भाषा) केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आशंका है कि दुर्घटना वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी भंडारण केंद्र में आग लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई।

जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

भाषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments