तिरुवनंतपुरम, 24 मई (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम के निकट हाल ही में वेंजारामूडु में हुए सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड से संबंधित मामले के एकमात्र आरोपी अफान ने रविवार को केंद्रीय कारागार में आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अफान को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पंगोडू पुलिस द्वारा स्थानीय अदालत में हत्या के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के दो दिन बाद 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया।
पूजापुरा केंद्रीय कारागार के एक अधिकारी ने बताया, “अफान शौचालय गया और करीब 11 बजे उसने कपड़े का फंदा बना फांसी लगाने का प्रयास किया। ड्यूटी पर मौजूद जेल अधिकारियों को इसकी भनक लग गई और वे उसे अस्पताल ले गए।’
अधिकारी ने बताया कि उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
अफान पर अपनी 88 वर्षीय दादी, 13 वर्षीय भाई, एक महिला जो उसकी प्रेमिका बताई जा रही है, अपने चाचा और चाची की हत्या करने का आरोप है।
अफान ने अपनी मां पर भी हमला किया, लेकिन अस्पताल में कई दिनों तक इलाज के बाद वह बच गईं थी।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.