तिरुवनंतपुरम, दो सितंबर (भाषा) केरल में देर रात एक घर में हुए झगड़े के दौरान 65 वर्षीय एक व्यक्ति की बेटे द्वारा कथित तौर पर धक्का मारे जाने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तिरुवनंतपुरम के निकट कुट्टीचल के वंचिक्कुझी निवासी रविन्द्रन उस समय गिर पड़े जब वह अपने बेटे निषाद (35) को उसकी पत्नी और मां से झगड़ा करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि वह हृदय रोगी थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां आधी रात के आसपास उसकी मौत हो गई। पुलिस ने निषाद को हिरासत में ले लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण घटित हुई प्रतीत होती है।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.