तिरुवनंतपुरम, 15 मई (भाषा) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अपनी कनिष्ठ महिला सहकर्मी पर क्रूरतापूर्वक हमला करने के आरोपी एक वरिष्ठ वकील को पुलिस ने बृहस्पतिवार को उस समय पकड़ लिया जब उसने मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी वकील के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वंचियूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वकील बेयलिन दास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि दास को गिरफ्तार करने की औपचारिक प्रक्रिया चल रही है।
इससे पहले दास का पक्ष रख रहे वकील दिलीप सत्यन ने बताया कि मामले में अग्रिम जमानत याचिका यहां की सत्र अदालत में दायर की गई है।
पीड़ित महिला वकील श्यामली के परिवार ने दावा किया कि वरिष्ठ वकील को कानून से बचने में मदद की जा रही है।
महिला सहकर्मी के परिवार ने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि श्यामली ने वरिष्ठ वकील पर हमला किया था। श्यामली के परिवार ने दावा किया कि यह दास को अग्रिम जमानत दिलाने के लिए आधार तैयार करने का प्रयास है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.