scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमदेशकेरल: आईओसी का उप महाप्रबंधक दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

केरल: आईओसी का उप महाप्रबंधक दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 16 मार्च (भाषा) भारतीय तेल निगम (आईओसी) के एक उप महाप्रबंधक को यहां एक गैस एजेंसी के मालिक से कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सतर्कता विभाग की विशेष जांच इकाई-1 के अधिकारियों ने आईओसी के एर्नाकुलम स्थित कार्यालय के डीजीएम एलेक्स मैथ्यू को शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे कुरावणकोणम में शिकायतकर्ता के घर से रंगे हाथों पकड़ लिया।

सतर्कता विभाग ने बताया कि मैथ्यू ने शिकायतकर्ता की पत्नी की आईओसी लाइसेंस प्राप्त गैस एजेंसी से ग्राहकों को अन्य एजेंसी में स्थानांतरित करने से रोकने के लिए उससे कथित तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की थी।

उसने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो अधिकारी ने 1,200 कनेक्शन विभिन्न अन्य एजेंसी को कथित तौर पर स्थानांतरित कर दिए।

विभाग ने बताया कि बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता को चेतावनी दी कि अगर शनिवार को उसके तिरुवनंतपुरम आने पर उसे रिश्वत का भुगतान नहीं किया गया तो और अधिक ग्राहकों के कनेक्शन स्थानांतरित किए जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि इसके बाद गैस एजेंसी के मालिक ने सतर्कता विभाग को इस बारे में सूचित किया और विभाग ने जाल बिछाकर मैथ्यू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

बयान में कहा गया है कि आरोपी को सतर्कता अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments