तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल में एक स्टार्टअप जल्द ही पर्यावरण के अनुकूल पानी की ‘ऑर्गेनिक’ बोतलों का उपयोग शुरू करेगा।
केरल सिंचाई अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में स्टार्ट अप द्वारा बनाई जाने वाली इन बोतलों को ‘कम्पोस्टेबल बोतलें’ भी कहा जाता है।
‘कम्पोस्टेबल’ से तात्पर्य मिट्टी में जल्द से जल्द घुल जाने से है।
इसे देश में अपनी तरह की पहली ‘पहल’ कहा जा रहा है।
‘हिली एक्वा’ ब्रांड के तहत विपणन किए जाने वाले नये उत्पाद का उद्देश्य प्लास्टिक की बोतलों की जगह लेना है।
बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जनवरी के मध्य में इन बोतलों को बाजार में उतारने की शुरुआत कर सकते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि एक बार शुरू हो जाने पर, यह पहल केरल को पानी की ‘ऑर्गनिक’ बोतलों की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बना देगी।
बोतलों के निर्माण के लिए उपयोग किया जाने वाला सभी तरह का कच्चा माल प्राकृतिक तरीके से घुलने वाला है और स्टार्ट अप ने घरेलू और वैश्विक दोनों एजेंसियों से आवश्यक प्रमाणपत्र प्राप्त किये हैं।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.