कोच्चि, एक फरवरी (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने त्रावनकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों द्वारा भोजन का बिल देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और न्यायिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
अदालत ने सबरीमाला अतिथि गृह में ठहरने वाले अधिकारियों को भोजन उपलब्ध कराने के सिलसिले में टीडीबी के अधिकारियों द्वारा बिल देने में कथित धोखाधड़ी से संबंधित मीडिया में आई खबर का स्वत: संज्ञान लिया।
उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि खबर में यह भी आरोप लगाया गया है कि फर्जी बिल के संबंध में गिरफ्तारी के डर से टीडीबी की सतर्कता टीम को भंग करने के पीछे बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों का हाथ है।
अदालत ने अपने आदेश में कहा है, ‘‘संबंधित मामले में जांच प्रगति पर है। मुख्य सतर्कता अधिकारी के नेतृत्व वाली सतर्कता इकाई द्वारा जांच में अन्य प्रकार की भी गड़बड़ियां पाई गई हैं।’’
इसके साथ ही अदालत ने मामले में सुनवाई तीन फरवरी को करने का निर्णय लिया।
भाषा सुरेश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.