तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर (भाषा) केरल सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दो दिन पहले एर्नाकुलम जिले में एक ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान विस्फोट स्थल पर मौजूद सभी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान कराएगी ।
केरल के कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गये थे।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि धमाकों से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक समर्पित मानसिक स्वास्थ्य टीम उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों और फोन पर परामर्श के माध्यम से यह सहायता दी जाएगी।
मंत्री ने हालात का आकलन करने के लिए बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद एक बयान में कहा कि तत्काल मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है।
बयान के अनुसार, जिन लोगों को अधिक विशिष्ट सहायता की आवश्यकता है, वह अस्पताल में जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
ईसाइयों की इस प्रार्थना सभा में एर्नाकुलम, कोट्टायम, इडुक्की, अलाप्पुझा और त्रिशूर सहित विभिन्न जिलों के लोग मौजूद थे।
मंत्री के अनुसार, 53 लोगों ने चिकित्सा सहायता मांगी, जिनमें से 21 को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में उपचार मुहैया कराया गया।
बयान में यह भी कहा गया है कि निजी अस्पतालों में भर्ती तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
विशिष्ट चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य निदेशक और विभिन्न मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का 14 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।
बयान में कहा गया कि बोर्ड धमाके में घायल उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी करेगा।
ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने धमाकों के कुछ घंटे बाद त्रिशूर जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.