scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशकेरल सरकार एलस्टन एस्टेट के श्रमिकों के बकाये के लिए कानूनी कार्यवाही में तेजी लाएगी

केरल सरकार एलस्टन एस्टेट के श्रमिकों के बकाये के लिए कानूनी कार्यवाही में तेजी लाएगी

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 16 मई (भाषा) केरल सरकार ने वायनाड में एलस्टन एस्टेट के मजदूरों को छंटनी लाभ प्रदान करने के लिए कानूनी कार्यवाही में तेजी लाने का फैसला किया है।

वायनाड में भूस्खलन से बचे लोगों के पुनर्वास के लिए एलस्टन एस्टेट की जमीन को अधिग्रहित किया गया है।

केरल के राजस्व मंत्री के राजन, श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री ओ आर केलू की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई मंत्रिस्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में हुई चर्चा के अनुसार, महाधिवक्ता को एलस्टन एस्टेट के मजदूरों के लिए जल्द से जल्द छंटनी लाभ सुनिश्चित करने के लिए कानूनी कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

महाधिवक्ता ने पहले ही अदालत को सूचित किया था कि विभिन्न मदों के तहत श्रमिकों को 5.97 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाना है, और राजस्व वसूली का काम चल रहा है।

भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments