तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल (भाषा) केरल सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों को लेकर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री विंसी अलोशियस के हालिया आरोपों के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
अलोशियस ने आरोप लगाया था कि उनके साथी कलाकार अभिनेता शाइन टॉम चाको ने एक फिल्म के सेट पर मादक पदार्थों का सेवन किया और उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया।
राज्य के आबकारी मंत्री एम बी राजेश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनका विभाग अब तक उपलब्ध सूचना के आधार पर मामले की जांच करेगा, भले ही अलोशियस ने अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज नहीं कराई हो।
मंत्री ने यह भी कहा कि फिल्म उद्योग सहित किसी भी क्षेत्र में मादक पदार्थों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राजेश ने कहा, ‘‘जहां तक मादक पदार्थों के सेवन की बात है, वहां किसी भी जगह को छूट नहीं दी जाएगी और न ही विशेष महत्व दिया जाएगा। जहां भी हमें मादक पदार्थों के सेवन की जानकारी मिलेगी, उसकी जांच की जाएगी। अगर हमें फिल्म सेट पर मादक पदार्थ के सेवन की जानकारी मिलती है तो इसकी जांच की जाएगी। फिल्म का सेट कोई पवित्र स्थान नहीं हैं।’’
इसी तरह का रुख अपनाते हुए राज्य के मत्स्य पालन, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि अभिनेत्री के आरोप गंभीर हैं। चेरियन ने कहा कि फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के खिलाफ बिना किसी अपवाद के कार्रवाई की जाएगी।
चेरियन ने एक बयान में कहा कि अलोशियस के आरोपों की जांच की जाएगी।
चेरियन ने कहा कि मलयालम फिल्म उद्योग राष्ट्र के लिए एक आदर्श है और इसकी छवि को धूमिल करने वाला कोई भी व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, मलयालम फिल्म अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि वह सह-कलाकार द्वारा फिल्म के सेट पर मादक पदार्थ लेने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराएंगी।
हालांकि, अलोशियस ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर पुलिस उनसे पूछताछ के लिए संपर्क करती है तो वह अपना अनुभव साझा करेंगी और जांच में पूरा सहयोग देंगी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में शिकायत केरल फिल्म चैंबर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) को दी है और वे इस पर उचित कार्रवाई कर सकते हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि यह घटना एक मलयालम फिल्म के सेट पर हुई थी, जब एक अभिनेता ने नशे की हालत में उनके और एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था।
अलोशियस ने कहा, ‘‘उस अभिनेता ने अश्लील टिप्पणियां कीं और अस्वीकार्य व्यवहार किया।’’
उन्होंने बताया कि उन्होंने यह बात फिल्म के निर्देशक को बताई, जिन्होंने संबंधित अभिनेता को चेतावनी दी कि वह ऐसा व्यवहार दोबारा न करें।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि फिल्म बीच में रुक जाए।’’
अलोशियस ने साफ किया कि उनकी शिकायत फिल्म या उसकी टीम से नहीं है, बल्कि उस अभिनेता से है।
उन्होंने कहा, ‘‘सेट पर सभी लोग फिल्म पूरी करने का कठिन प्रयास कर रहे थे, इसलिए मैंने औपचारिक शिकायत नहीं की।’’
अभिनेता शाइन टॉम चाको पर सेट पर मादक पदार्थ के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है और उन्होंने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.