तिरुवनंतपुरम, छह सितंबर (भाषा) केरल सरकार के कर्मचारियों को ओणम बोनस के तौर पर 4,000 रुपये दिए जाएंगे। राज्य के वित्त मंत्री के एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बालगोपाल ने कहा कि जो कर्मचारी बोनस के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें विशेष त्योहार भत्ते के तौर पर 2,750 रुपये दिए जाएंगे।
बालगोपाल ने एक बयान में कहा कि पेंशनभोगी और अंशदायी पेंशन योजना के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को 1,000 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को त्योहार पर अग्रिम राशि के तौर पर 20,000 रुपये मिलेंगे, जबकि अंशकालिक और अस्थायी कर्मचारी अपने वेतन में से 6,000 रुपये अग्रिम राशि के तौर पर पाने के पात्र हैं।
कोच्चि के त्रिपुनिथुरा में शुक्रवार को सजे-धजे हाथियों, झांकियों और लोकनृत्यों की रंगारंग रैली के साथ ‘अथचमयम’ उत्सव मनाया गया, जिसके साथ केरल में 10 दिवसीय ‘ओणम’ उत्सव की शुरुआत हुई।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.