scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशकेरल: जॉर्डन सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए व्यक्ति का अंतिम संस्कार; परिवार ने जांच की मांग की

केरल: जॉर्डन सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए व्यक्ति का अंतिम संस्कार; परिवार ने जांच की मांग की

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (भाषा) इजराइल में प्रवेश की कोशिश करते समय कथित रूप से जॉर्डन के सशस्त्र बलों की गोली का शिकार हुए थॉमस गेब्रियल परेरा को मंगलवार को यहां थुंबा में एक गिरजाघर के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। परेरा का शव मंगलवार सुबह तिरुवनंतपुरम लाया गया था।

इस बीच परेरा के परिवार ने कहा कि मृतक के पास वैध वीजा और वापसी का टिकट था।

उन्होंने मामले की विस्तृत जांच की मांग की।

मृतक के पिता गेब्रियल परेरा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें गहन जांच के लिए उनके हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया।

नेता प्रतिपक्ष ने थॉमस को दफनाये जाने के तुरंत बाद थुंबा के ‘सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च’ में उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

सतीशन ने मीडिया से कहा कि और अधिक जानकारी की आवश्यकता है क्योंकि मृतक का पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेज अब तक परिवार को नहीं सौंपे गए हैं।

सतीशन ने कहा, “यह घटना रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। यह बहुत स्पष्ट है कि थॉमस के पास वैध वीजा और अन्य सभी यात्रा दस्तावेज थे। हमने दूतावास के माध्यम से इस मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है।”

उन्होंने कहा कि मृतक के शव को केरल वापस लाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए क्योंकि अधिकारियों ने शुरू में शव को सौंपने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने परेरा को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि केंद्र सरकार ने शव को केरल वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया और उन्होंने मामले की गहन जांच के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से व्यक्तिगत रूप से बात की है।

माता-पिता ने कहा कि जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने उनके बेटे को जान से मारने के इरादे से सिर में गोली मारी जबकि थॉमस के साथ मौजूद एक अन्य युवक के पैर में गोली लगी।

परिवार ने बताया कि थॉमस पांच जनवरी को तिरुवनंतपुरम से जॉर्डन गया था और आखिरी बार उसने नौ मार्च को अपनी मां और पत्नी से बात की थी।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments