scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशकेरल: मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में करीपुर हवाई-अड्डे पर महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

केरल: मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में करीपुर हवाई-अड्डे पर महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 21 जुलाई (भाषा) जिले के करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक महिला के सामान से करीब एक किलोग्राम एमएमडीए (मादक पदार्थ) बरामद कर तथा इस सिलसिले में महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पथनमथिट्टा जिला निवासी सूर्या (25) नामक महिला ओमान से आई थी।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को हवाई अड्डे के बाहर एक औचक तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान उसे महिला के सामान में मौजूद खाद्य पदार्थों के पैकेट में चालाकी से छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ मिला।

पुलिस ने बताया कि इसी जिले के तीन लोगों अली अकबर (30), मोहम्मद रफी (28) और शफीर (32) को भी हिरासत में लिया गया है, जो उसे लेने हवाई अड्डे पर आए थे।

पुलिस का मानना है कि यह समूह किसी बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments