scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशकेरल शिक्षा विभाग स्कूलों में 'एंटी-रैगिंग' इकाई बनाने पर विचार कर रहा है

केरल शिक्षा विभाग स्कूलों में ‘एंटी-रैगिंग’ इकाई बनाने पर विचार कर रहा है

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 17 फरवरी (भाषा) केरल के स्कूलों में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य का सामान्य शिक्षा विभाग रैगिंग रोधी इकाई स्थापित करने पर विचार कर रहा है।

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति जल्द ही इस विषय पर प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी।

उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि राज्य भर के स्कूलों में पहले से ही अनुशासन समिति और सुरक्षा समूह कार्यरत हैं, फिर भी रैगिंग जैसी प्रथाओं को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सका है।

मंत्री ने कहा, ‘इसलिए, सामान्य शिक्षा विभाग राज्य के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में रैगिंग रोधी इकाई स्थापित करने पर विचार कर रहा है।’

उन्होंने बताया कि इस इकाई की संरचना और कार्यप्रणाली का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सामान्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समिति गठित करने पर विचार किया जा रहा है।

राज्य के कुछ शिक्षण संस्थानों में हाल ही में सामने आए रैगिंग के मामलों ने व्यापक जन आक्रोश को जन्म दिया है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments