scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकेरल : यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में जारी आगे की जांच के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे दिलीप

केरल : यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में जारी आगे की जांच के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे दिलीप

Text Size:

कोच्चि, तीन फरवरी (भाषा) अभिनेता दिलीप ने एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में पुलिस द्वारा की जा रही आगे की जांच का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को केरल उच्च न्यायालय में एक नयी याचिका दायर की है और आरोप लगाया कि यह मुकदमे को लंबा खींचने का ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है।

अभिनेता ने अधिवक्ता फिलिप टी. वर्गीस के माध्यम से दाखिल याचिका में तर्क दिया है कि मामले में आगे की जांच की अनुमति नहीं थी क्योंकि नवंबर 2017 में अंतिम रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जनवरी 2020 में आरोप तय किए गए थे और इसमें अभियोजन पक्ष की ओर से केवल एक गवाह पेश हुआ था, जो एक जांच अधिकारी था। शेष से पूछताछ की जानी बाकी है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि आगे की जांच की आड़ में पुलिस सिलसिलेवार तरीके से प्रतिशोधपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

भाषा जोहेब अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments