scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशकेरल : लोकायुक्त के खिलाफ टिप्पणी करने पर विधायक जलील के खिलाफ अवमानना का मामला दायर

केरल : लोकायुक्त के खिलाफ टिप्पणी करने पर विधायक जलील के खिलाफ अवमानना का मामला दायर

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस से संबद्ध वकीलों के मंच ‘इंडियन लॉयर्स कांग्रेस’ ने सोमवार को लोकायुक्त के समक्ष केरल के पूर्व मंत्री के टी जलील के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर लोकायुक्त के विरूद्ध ‘‘अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणी’’ करने के लिए अदालत की अवमानना याचिका दायर की।

लॉयर्स कांग्रेस तिरुवनंतपुरम के जिला अध्यक्ष राजीव चाराचिरा ने राज्य पुलिस प्रमुख के समक्ष भी एक शिकायत दर्ज कराते हुए जलील के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) विधायक के सोशल मीडिया पोस्ट लोकायुक्त का अपमान करने के समान हैं।

जलील को पिछले साल अप्रैल में पिनराई विजयन के मंत्रिमंडल से राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में पद छोड़ना पड़ा था क्योंकि लोकायुक्त ने पाया था कि मंत्री ने अपने एक रिश्तेदार की तरफदारी करते हुए लोक सेवक के रूप में अपने पद का ‘‘दुरुपयोग’’ किया था।

एलडीएफ सरकार द्वारा अध्यादेश जारी कर लोकायुक्त की शक्तियों पर अंकुश लगाने के कदम को लेकर राज्य में जारी विवाद के बीच जलील ने लोकायुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments