कोल्लम, 26 मई (भाषा) केरल अपतटीय क्षेत्र में लाइबेरियाई मालवाहक जहाज के डूबने के बाद उसमें रखे कंटेनर अब बहकर यहां तट पर आने लगे हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
तटीय पुलिस ने बताया कि दक्षिणी कोल्लम तट पर कुछ कंटेनर पाए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि तट पर बहकर आए कंटेनर की कुल संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है और अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए काम कर रहे हैं।
प्रभावित सभी क्षेत्रों में पुलिस तैनात कर दी गई है।
खबरों के अनुसार, कोल्लम जिले के तट पर अब तक कम से कम चार कंटेनर देखे गए हैं।
अधिकारियों ने लोगों से कंटेनर से दूर रहने का आग्रह किया है और कहा है कि जहाज में कुल 640 कंटेनर थे, जिनमें से 13 कंटेनर में खतरनाक सामग्री है।
तट के पास समुद्र में रविवार को मालवाहक जहाज पलट गया और डूब गया, जिससे भारी मात्रा में तेल रिसाव हुआ है।
करीब तीन किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेल के बहने के कारण पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि यह पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील केरल के तटीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के अनुसार, डूबे हुए जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन ‘फर्नेस ऑयल’ था।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ कंटेनर में कैल्शियम कार्बाइड जैसे खतरनाक पदार्थ रखे हुए थे, जो समुद्री जल के साथ प्रतिक्रिया करके अत्यधिक ज्वलनशील एसिटिलीन गैस उत्सर्जित करता है।
आईसीजी प्रदूषण रोकने से जुड़े कार्य का समन्वय कर रहा है और तेल रिसाव के फैलाव पर निगरानी रख रहा है।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.