तिरुवनंतपुरम, 10 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम का स्वागत करते हुए कहा कि यह ‘‘बुद्धिमानी’’ भरा निर्णय है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में विजयन ने कहा कि आतंकवादी ताकतों के खिलाफ मजबूत स्थिति बनाए रखते हुए देश की शांति और प्रगति के लिए खड़ा होना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि संघर्षविराम के मद्देनजर स्थगित किया गया राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ का समारोह 13 मई से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फिर से शुरू होगा।
विजयन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राज्य सरकार भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण अपनी चौथी वर्षगांठ के समारोहों को स्थगित कर देगी।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.