scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशकेरल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सहायता के लिए ज्ञापन तैयार करने संबंधी खबरों को फर्जी बताया

केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सहायता के लिए ज्ञापन तैयार करने संबंधी खबरों को फर्जी बताया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को मीडिया के एक वर्ग पर वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं के बाद केंद्रीय सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा ज्ञापन तैयार किए जाने के संबंध में “फर्जी खबर” फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह “नुकसानदेह पत्रकारिता” है।

विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केरल में नुकसानदेह पत्रकारिता हो रही है। मीडिया का एक वर्ग विवाद खड़े करने की फैक्टरी बन गया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी खबरों की वजह से केरल की छवि खराब हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया द्वारा गलत सूचना फैलाए जाने के बाद एक विमर्श सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि केरल अनुचित तरीके से सहायता प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है।

विजयन ने कहा, “विपक्ष भी इन फर्जी खबरों से फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। इन खबरों का उद्देश्य किसी भी तरह से राज्य सरकार को बदनाम करना है।”

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आपदा के बाद ज्ञापन मंत्री नहीं, बल्कि इस क्षेत्र में प्रमाणित विशेषज्ञता रखने वाले पेशेवर तैयार करते हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया ने इन विशेषज्ञों द्वारा तैयार आंकड़ों की गलत व्याख्या की है।

उन्होंने कहा कि ज्ञापन में दिए गए आंकड़े अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं बल्कि अनुमानित हैं।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments