scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशकेरल के मुख्य सचिव को राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में राज्यपाल को जानकारी देनी चाहिए:मुरलीधरन

केरल के मुख्य सचिव को राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में राज्यपाल को जानकारी देनी चाहिए:मुरलीधरन

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, 10 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि केरल के मुख्य सचिव को राज्य की सही वित्तीय स्थिति के बारे में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जानकारी देनी चाहिए।

खान ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के उनसे संपर्क कर राज्य में संविधान के अनुच्छेद 360 (1) के तहत वित्तीय आपातकाल लागू करने की मांग किये जाने के बाद कुछ दिन पहले राज्य सरकार से एक रिपोर्ट मांगी थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर मुख्य सचिव को राज्य के राजनीतिक नेतृत्व से प्रभावित हुए बिना अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल ने राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा है। इसलिए, मुख्य सचिव को वित्तीय स्थिति के बारे में सही तथ्यों से अवगत कराना चाहिए।’’

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments