तिरुवनंतपुरम, 20 जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि आगामी गणतंत्र दिवस परेड में केरल की झांकी को शामिल किया जा सके।
परेड में केरल की झांकी को शामिल नहीं किए जाने की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए विजयन ने कहा कि केरल की प्रस्तावित झांकी का एक सामाजिक संदेश और समकालीन सामाजिक परिदृश्य में प्रासंगिकता है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी झांकी में महान दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की तस्वीर शामिल है, जिन्होंने पिछली शताब्दी में केरल के पुनर्जागरण आंदोलन का नेतृत्व किया था। उनके विचारों और कार्यों ने न केवल देश बल्कि दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया।’’
पत्र में कहा गया है कि गुरु ने उन रूढ़िवादी प्रथाओं से लड़ाई लड़ी थी जिसके कारण मनुष्यों में विभाजन हुआ और उन्होंने बंधुता, स्वतंत्रता और सभी के लिए शिक्षा के अधिकार के दर्शन का प्रचार किया।
परेड में झांकी को शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री के तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए पत्र में कहा गया है, ‘‘यह झांकी देश की युवा पीढ़ी को जो संदेश दे सकती है वह बहुत मूल्यवान है।’’ विजयन ने यह भी कहा है कि केरल की झांकियों ने अतीत में एक से अधिक बार सम्मान हासिल किया है।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.