scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल के मुख्यमंत्री ने लोगों को बढ़ते तापमान को लेकर किया आगाह

केरल के मुख्यमंत्री ने लोगों को बढ़ते तापमान को लेकर किया आगाह

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

तिरुवनंतपुरम, 16 फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को लोगों को राज्य में बढ़ते तापमान के प्रति आगाह किया और चेतावनी दी कि भीषण गर्मी के कारण लू, ‘सनबर्न’ और निर्जलीकरण जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होंगी।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में गर्मी बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस परिस्थिति में सभी को मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार आवश्यक सावधानी बरतने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

विजयन ने लोगों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक तेज धूप से बचने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि बाजारों, कचरा घरों, डलाव केंद्रों, इमारतों आदि जैसे स्थानों पर आग लगने और फैलने की बहुत अधिक आशंका रहती है, इसलिए वहां इस आशंका को ध्यान में रखकर पड़ताल कराया जाना चाहिए और आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरती जानी चाहिए।

विजयन ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण जंगलों में आग लगने की आशंका है, इसलिए पर्यटकों और जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वन विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए और सुनिश्चित किया जाए कि कक्षाएं हवादार हों।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वे अधिक सतर्क रहें, क्योंकि उनका धूप में अधिक समय बितता है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments