कोच्चि, 27 अप्रैल (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले 65 वर्षीय एन रामचंद्रन के घर का दौरा किया।
वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के सचिव एम. वी. गोविंदन भी मुख्यमंत्री के साथ कोच्चि के निकट एडापल्ली में मंगट्टू रोड स्थित एन रामचंद्रन के घर पर पहुंचे।
विजयन ने परिवार के साथ कुछ मिनट बिताए और रामचंद्रन की पत्नी शीला तथा बेटी आरती को सांत्वना दी।
रामचंद्रन का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले की निंदा की थी और कहा था कि इस घटना ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
विजयन ने कहा था, ‘‘हमारा दुख बढ़कर दोगुना हो जाता है क्योंकि जान गंवाने वाले लोगों में से एक व्यक्ति केरल का निवासी था। हम रामचंद्रन के परिजनों के शोक में शामिल हैं।’
रामचंद्रन अपनी पत्नी शीला, बेटी आरती (जो दुबई में काम करती हैं) और उसके जुड़वां बेटों के साथ कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां रामचंद्रन की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
भाषा योगेश नेत्रपाल संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.