scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशकेरल: राजभवन में आयोजित जलपान कार्यक्रम से दूर रहे मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व कैबिनेट मंत्री

केरल: राजभवन में आयोजित जलपान कार्यक्रम से दूर रहे मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व कैबिनेट मंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित राज्यपाल के पारंपरिक जलपान समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन और कैबिनेट मंत्री शामिल नहीं हुए। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विजयन, सतीशन और कैबिनेट मंत्रियों को ‘जलपान’ में आमंत्रित किया था, लेकिन इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की।

सूत्रों ने बताया कि विजयन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम से दूरी बनाई जबकि सतीशन ने पहले ही सूचित कर दिया था कि वह 15 अगस्त को यहां मौजूद नहीं रहेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम में विजयन की अनुपस्थिति के असल कारणों की पुष्टि नहीं की।

कैबिनेट मंत्री भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करने के लिए अपने-अपने जिलों में मौजूद रहे।

राज्यपाल के ‘फेसबुक’ पेज पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2025 पर राजभवन केरल में आयोजित जलपान कार्यक्रम में धर्मगुरु, सशस्त्र बलों के अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की।’’

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments