scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के कदम पर केरल के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई

सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के कदम पर केरल के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई

Text Size:

कासरगोड (केरल), एक अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल में स्थित सार्वजनिक उपक्रम राज्य सरकार को सौंपने के प्रति केन्द्र की अनिच्छा पर शुक्रवार को अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इन उपक्रमों को फिर से शुरू कर उन्हें और मजबूत बनाना चाहती है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की योजना केरल में स्थित इन सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की है।

उन्होंने बार-बार अनुरोध के बावजूद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एचएलएल की केरल इकाई का प्रबंधन राज्य सरकार को नहीं सौंपने पर केन्द्र की भाजपा नीत सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

विजयन ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड-इलेक्ट्रिकल मशीन्स लिमिटेड (बीएचईएल-ईएमएल) के पुनर्निर्मित संस्करण केईएल इलेक्ट्रिकल मशीन लिमिटेड का उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कहीं। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार बीएचईएल-ईएमएल के निजीकरण की योजना बना रही है।

केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम बीएचईएल-ईएमएल को 77 करोड़ रुपये खर्च करके राज्य सरकार ने ले लिया है।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments