कासरगोड (केरल), 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले को लेकर टीवी चैनल पर कथित भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में केरल के ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईयूएमएल) के नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता शाजी एस पी की शिकायत पर बशीर वेलिक्कोट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192 (दंगा भड़काने की नीयत से उत्तेजक टिप्पणी करना) के तहत होसदुर्ग थाने में बृहस्पतिवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 23 अप्रैल को उन्होंने फेसबुक पर एक टीवी चैनल का पोस्ट देखा जिसमें आईयूएमएल नेता कथित तौर पर ऐसी टिप्पणी कर रहे थे जिससे दंगा हो सकता था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में यह आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। यह घाटी में वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.