तिरुवनंतपुरम, 15 मई (भाषा) केरल मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को वायनाड टाउनशिप परियोजना के लिए 351 करोड़ रुपये मंजूर किए जिसका उद्देश्य पिछले साल पहाड़ी जिले में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के बाद बचे लोगों का पुनर्वास करना है। इस आपदा में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इस राशि के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंजूर की गई राशि में परियोजना की प्रारंभिक लागत भी शामिल है, जो केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) की सहायक कंपनी केआईआईएफसीओएन द्वारा दी जाने वाली तकनीकी मंजूरी के अधीन है।
बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने ‘एलस्टोन टी एस्टेट लिमिटेड’ द्वारा टाउनशिप परियोजना के लिए उससे अधिग्रहित भूमि के लिए बढ़ा हुआ मुआवजा मांगने वाले एक मामले के संबंध में केरल उच्च न्यायालय में जमा की गई 17 करोड़ रुपये की राशि को भी वैधता प्रदान कर दी।
इसमें आगे कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से वायनाड टाउनशिप विशेष अधिकारी को 20 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी फैसला किया है ताकि ‘यूरालुंगल लेबर कॉन्ट्रैक्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी’ (यूएलसीसीएस) के साथ इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे अग्रिम राशि का भुगतान किया जा सके।
पिछले साल 30 जुलाई को वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में हुए बड़े भूस्खलन के बाद टाउनशिप परियोजना की जरूरत महसूस की गई थी। इस आपदा में ये दोनों क्षेत्र लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए थे।
इस आपदा में सैकड़ों लोग घायल हुए, 200 से अधिक लोगों की जान चली गई और 32 लोग लापता हैं।
विजयन ने हाल ही में टाउनशिप निर्माण के तय समय में पूरा होने का आश्वासन दिया था, जिसका कार्य 12 अप्रैल को शुरू हुआ था।
भाषा
संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.