कासरगोड (केरल), 13 अप्रैल (भाषा) केरल के कासरगोड जिले में रविवार को श्रद्धालुओं के एक समूह ने सदियों पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए रायरामंगलम में भगवती मंदिर के भीतरी प्रांगण में प्रवेश किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
श्रद्धालु मंदिर में प्रतिबंधों का विरोध करने वाले एक समूह के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
समूह के नेताओं ने आरोप लगाया कि इन प्रतिबंधों के कारण कुछ वर्ग के लोगों को मंदिर प्रांगण में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि समूह के विरोध से देवस्वोम अधिकारियों और संबंधित मंत्री को अवगत करा दिया गया था।
उन्होंने कहा कि पिछले महीने मंदिर उत्सव के दौरान इस संबंध में मंदिर के तंत्री से चर्चा हुई थी, जिन्होंने कहा था कि वह मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन नहीं होने देंगे।
‘संस्कार साहिथी’ के नेता राघवन कुलंगरा ने कहा कि यह मुद्दा जाति से जुड़ा नहीं है, बल्कि मंदिर में अनावश्यक प्रतिबंधों से जुड़ा है।
कुलंगरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मंदिर में प्रवेश कई वर्गों के लोगों के लिए एक निश्चित समयसीमा तक सीमित है। तंत्री के साथ चर्चा के दौरान, उन्होंने कहा कि श्रद्धालु उनकी अनुमति के बिना प्रांगण में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन वे ऐसा कोई रुख नहीं अपना सकते जो मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन करता हो।’’
समूह के नेताओं ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि वे आने वाले दिनों में भी मंदिर के भीतरी प्रांगण में प्रवेश करना जारी रखेंगे।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.