तिरुवनंतपुरम, 10 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनारी विजयन और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से आग्रह किया कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘झूठा दुष्प्रचार’ न करें, कम से कम इस वक्त तो कतई नहीं, जब भाजपा ने प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
भाजपा के केरल प्रमुख के. सुरेन्द्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा की जीत आदित्यनाथ के खिलाफ विजयन द्वारा चलाये गये दुष्प्रचार के लिए भी गहरा धक्का है। उत्तर प्रदेश के लोगों ने केरल मॉडल अपनाने के विजयन के आह्वान को कूड़ेदान में फेंक दिया है।’’
उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का असर केरल में भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) का सफाया देश से हो रहा है।
उत्साह से लबरेज सुरेन्द्रन ने कहा कि ये चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में लोगों के भरोसे का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर और गोवा में भाजपा की जीत का असर केरल में भी पड़ेगा। सुरेन्द्रन ने आगे कहा कि मौजूदा जीत का उन राज्यों में भी असर पड़ेगा जहां धार्मिक अल्पसंख्यक प्रभावी भूमिका में हैं।
इस बीच, वरिष्ठ माकपा नेता एवं सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने पांचों राज्यों में कांग्रेस की हार को लेकर कड़ी आलोचना की है और कहा है कि यह (कांग्रेस) ऐसी पार्टी बन गयी है, जिसे झटके लगने से भी सीख नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और आपसी कलह इस पुरानी पार्टी को लोगों पर बोझ बना देंगे।
हालांकि केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी असफलता को स्वीकार करती है और हार से सीख लेने की कोशिश करेगी।
भाषा सुरेश माधव
माधव
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.