तिरुवनंतपुरम, 20 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानून पारित कर एक आयोग बनाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।
बुधवार को बनाए गए कानून की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया आयोग बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा, कल्याण और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करेगा।
विजयन ने कहा, ‘वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसी नीतियां लागू कर रही है, जो पूरी तरह से उनका समर्थन करती हैं। केरल, जो वृद्धों के कल्याण के मामले में देश में पहले स्थान पर है, इस क्षेत्र में एक और उदाहरण पेश कर रहा है।’
भाषा योगेश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.