scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल: वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, मौत

केरल: वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, मौत

Text Size:

त्रिशूर(केरल), 19 फरवरी (भाषा) त्रिशुर जिले में बुधवार सुबह पीची वन क्षेत्र के अंदर वनोपज एकत्र करते समय 58 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर एक हाथी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पीड़ित की पहचान प्रभाकरण (58) के रूप में हुई है जो पीची के थमारा वेल्लाचल में एक आदिवासी बस्ती का निवासी था।

सूचना मिलने के बाद शव को निकालने के लिए वन विभाग का दल और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

केरल के जंगल से सटे इलाकों में इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष हाल के हफ्तों में राजनीतिक बहस का विषय रहा है। पिछले एक पखवाड़े में कई मौतें होने की खबर सामने आई हैं।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पीची की घटना किसी बस्ती वाले इलाके में नहीं बल्कि वन के अंदर हुई थी।

भाषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments