तिरुवनंतपुरम, नौ मई (भाषा) केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को राज्य की !सीनियर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट’ (एसएसएलसी) परीक्षा के परिणाम घोषित किए और इस बार इस परीक्षा में कुल 99.50 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
मंत्री ने यहां पत्रकारों को बताया कि परीक्षा में शामिल हुए 4,27,020 छात्रों में से 4,24,583 छात्र उत्तीर्ण हुए।
इनमें से 61,449 छात्रों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस ग्रेड’ हासिल किया। राज्य के 2,331 स्कूलों में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
मंत्री ने कहा कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के 99.69 प्रतिशत से 0.19 प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष सभी विषयों में ‘ए प्लस ग्रेड’ प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 71,831 थी जो इस साल घटकर 61,449 रह गई है।
अनुसूचित जाति (एससी) के कुल 39,981 छात्र-छात्राओं में से 98.66 प्रतिशत यानी कुल 39,447 परीक्षार्थी उच्च शिक्षा के लिए योग्य हुए। उनमें से 2,130 बच्चों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस ग्रेड’ प्राप्त किया।
इस बार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 7,279 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 7,135 उत्तीर्ण हुए और उनका परीक्षा परिणाम 98.02 प्रतिशत रहा। इस श्रेणी में कुल 162 छात्रों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस ग्रेड’ प्राप्त किया।
केरल, लक्षद्वीप और खाड़ी क्षेत्रों के 3,072 केंद्रों पर कुल 4,27,020 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
केरल के 48 केंद्रों पर 74 अभ्यर्थी एसएसएलसी की व्यक्तिगत परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3,057 विद्यार्थियों ने टीएचएसएलसी (तकनीकी हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) परीक्षा दी।
केरल कलामंडलम में कुल 66 विद्यार्थियों ने एएचएसएलसी (हाई स्कूल कला वर्ग) परीक्षा दी।
यह परीक्षाएं तीन मार्च को शुरू हुई और 26 मार्च तक आयोजित की गईं।
मंत्री ने बताया कि राज्य के 72 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन अप्रैल से 26 अप्रैल तक 14 कार्य दिवसों में पूरा किया गया और मूल्यांकन कार्य में 9,851 शिक्षकों ने भाग लिया।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.