तिरुवनंतपुरम, 22 मई (भाषा) केरल में बृहस्पतिवार को उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया और इस बार पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
परिणाम घोषित करते हुए केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि इस वर्ष 3,70,642 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 2,88,394 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष 77.81 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि पिछले साल 78.69 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
वर्ष 2024 के उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 2023 की तुलना में 4.26 प्रतिशत कम रहा।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों पर बाजी मारी और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.65 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.44 प्रतिशत है।
मंत्री ने बताया कि सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत वाला जिला एर्नाकुलम था, जहां 83.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि कासरगोड जिले में परीक्षाफल प्रतिशत सबसे कम रहा, यहां 71.09 प्रतिशत छात्र पास हुए।
उन्होंने आगे बताया कि 30,145 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस’ ‘ग्रेड’ प्राप्त किया है, जिनमें से 22,663 छात्राएं और 7,482 छात्र हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 22,772 विद्यार्थी विज्ञान वर्ग से हैं।
पिछले वर्ष 39,242 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस’ ‘ग्रेड’ प्राप्त किया था।
मंत्री ने कहा कि मलप्पुरम जिले में सबसे अधिक 4,735 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस’ ‘ग्रेड’ प्राप्त किया है।
इस वर्ष की परीक्षा में 41 परीक्षार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 2024 में यह संख्या 105 रही।
मंत्री ने आगे कहा कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ छात्रों के लिए ‘सेव ए ईयर’ (एसएवाई) सुधार परीक्षा 23 जून से 27 जून तक आयोजित की जाएगी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.