scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशनिगम चुनाव के लिए केजरीवाल कल करेंगे 10 ‘वादों’ की घोषणा: सिसोदिया

निगम चुनाव के लिए केजरीवाल कल करेंगे 10 ‘वादों’ की घोषणा: सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 10 ‘‘वादों’’ की बृहस्पतिवार को घोषणा करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव पर चर्चा करने के वास्ते केजरीवाल के साथ बैठक की है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के कार्यकाल में निगम में भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय राजधानी में कचरे के पहाड़, दिल्ली की सड़कों पर आवारा जानवरों के मुद्दों पर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री कल (बृहस्पतिवार) 10 वादों ‘केजरीवाल की गांरटी’ की घोषणा करेंगे।’’

पार्टी की ओर से चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवारों का चयन पेशेवर तरीके से किया जाएगा।

दिल्ली में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

भाषा

फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments