scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकेजरीवाल सरकार का फैसला, इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों का नाम भेजेगी

केजरीवाल सरकार का फैसला, इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों का नाम भेजेगी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों का नाम ई-मेल के जरिये सुझा सकता है. उन्होंने ईमेल आईडी padmaawards.delhi@gmail.com दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला किया है कि वह इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नामों की सिफारिश केंद्र से करेगी. केजरीवाल ने पुद्म पुरस्कारों के लिए आम लोगों से 15 अगस्त तक डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के नाम एक मेल आईडी पर भेजने को कहा. उन्होंने एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही.

केजरीवाल ने कहा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग समिति लोगों से पद्म पुरस्कारों पर मिली सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लेगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों का नाम ई-मेल के जरिये सुझा सकता है. उन्होंने ईमेल आईडी padmaawards.delhi@gmail.com दी है.

केजरीवाल ने कहा, ‘स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना के समय बहुत सेवा की, लोगों की जान बचाई. कई डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी कई-कई दिनों तक अपने घर नहीं गए. रात-दिन मेहनत करके लोगों की जान बचाई. कई डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को लोगों की सेवा करते-करते उन्हें खुद कोरोना हो गया और दुनिया छोड़कर चले गए. पूरा देश और सारी इंसानियत इनकी कर्जदार है.’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को जिन्हेंं कोरोना हो गया और मौत हो गई उनके परिवारों को 1-1 करोड़ की सहायता राशि दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय है इन्हें सम्मान देने का. देश हर साल कुछ चुनिंदा हस्तियों को भारत रत्न और पद्म अवार्ड देता है जो अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह इस बार केवल डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों का नाम पद्म अवार्ड के लिए केंद्र सरकार को भेजेगी और ये नाम जनता बताएगी. क्योंकि जनता को ज्यादा पता है कि किस डॉक्टर्स ने कितनी अच्छी सेवा की. जारी किए गए मेल आईडी पर कोई भी व्यक्ति उनका नाम भेज सकता है और बता सकता है कि क्यों उन्हें पद्म अवार्ड मिले. इसे 15 अगस्त तक भेजना है.

केजरीवाल ने कहा कि हमने एक सर्च एंड स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है जिसके अध्यक्ष मनीष सिसोदिया है. यह कमेटी अगले 15 दिनों में तक तय करेगी किन नामों को दिल्ली सरकार की तरफ से सिफारिश की जाय. फिर हम केंद्र सरकार को भेजेंगे. केंद्र सरकार को सिफारिश भेजने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है.

share & View comments