scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशदोस्त की बेटी से रेप के आरोपी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी को CM ने किया निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोस्त की बेटी से रेप के आरोपी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी को CM ने किया निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि महिला एवं बाल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने लड़की के साथ कई बार रेप किया जिससे वह गर्भवती हो गई. हालांकि, अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नाबालिग से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को सोमवार को निलंबित करने का आदेश जारी किया था, अधिकारी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले में शाम पांच बजे तक मुख्य सचिव से रिपोर्ट की मांग की है.

पुलिस ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के खिलाफ अपने मित्र की नाबालिग बेटी से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

1 अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद लड़की आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी.

पीड़ित के पिता का एक अक्टूबर, 2020 को निधन हो गया था और तब से वह आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर में रह रही थी. आरोपी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कथित तौर पर लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया, साथ ही उसकी पत्नी पर लड़की के गर्भ को गिराने के लिए उसे दवा देने का आरोप भी लगाया है.

दिल्ली सरकार ने दोषी पाए जाने पर अधिकारी के खिलाफ “कठोरतम संभव कार्रवाई” की चेतावनी दी है.

एक सरकारी बयान में कहा गया, “वह (आरोपी) डब्ल्यूसीडी विभाग में उप निदेशक है. चूंकि कथित मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, इसलिए कानून को अपना काम करना चाहिए. महिला सुरक्षा और बाल शोषण जैसे गंभीर मामलों को लेकर दिल्ली सरकार संवेदनशील है. अगर उसने ऐसा कोई निंदनीय कृत्य किया है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.”

कथित अपराध तब सामने आया जब 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने हाल ही में एक अस्पताल में एक एडवाइजर को घटना के बारे में बताया जहां वो एंग्जाइटी अटैक के दौरे के लिए भर्ती कराया गया था.

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल किया कि “बलात्कारी मानसिकता” वाले इस अधिकारी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

मालीवाल ने कहा,“वह दशकों तक डब्ल्यूसीडी में उप निदेशक रहे हैं. उसने 16 साल की लड़की से बार-बार बलात्कार किया. फिर उसने और उसकी पत्नी ने बच्चे का गर्भपात कराने की कोशिश की जिससे वह बीमार पड़ गई. उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.”

उन्होंने दिल्ली सरकार से यह भी जानना चाहा कि क्या अधिकारी के खिलाफ पहले भी कोई शिकायत थी और क्या कार्रवाई की गई. मालीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ बेहद गंभीर जांच बिठाई जानी चाहिए. उन्होंने पूछा, “अगर रक्षक ही बलात्कारी बन जाएं तो हम दिल्ली की महिलाओं और बच्चों को कैसे बचाएंगे.”

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “यह भयानक है और डीसीडब्ल्यू जो सिर्फ लोगों लोगों को नोटिस भेजता है. उनका ही एक अधिकारी पिछले दो साल से एक लड़की को अवैध रूप से रखकर उसके साथ बलात्कार कर रहा है और उन्होंने अभी तक उसके लिए कुछ नहीं किया.” रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग करेगी.

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर उस अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें: मोदी की योजनाओं के बारे में CAG रिपोर्टों पर विपक्ष का कटाक्ष, ऑडिटर की भूमिका और कामकाज पर एक नज़र 


 

share & View comments