नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पर्याप्त वेतन और सम्मान नहीं देते।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली सरकार जनता का दर्द नहीं समझती। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हक़ की लड़ाई एकदम सही है। कोविड महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए इन्होंने जन सेवा की। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ना तो उन्हें पर्याप्त वेतन दे रहे हैं, ना समय, ना सम्मान। …. नाम के आम आदमी !’’
राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव और दिल्ली में आंगनवाड़ी कर्मियों के पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में केजरीवाल पर निशाना साधा है।
भाषा हक हक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.