सुनाम, 31 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पूर्ववर्ती सरकारों पर पंजाब को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘ईमानदार’ सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।
उन्होंने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और राज्य में ‘शिक्षा क्रांति’ के लिए अपनी पार्टी की सरकार की सराहना की।
केजरीवाल महान स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले आप प्रमुख ने मान के साथ यहां शहीद उधम सिंह स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
केजरीवाल ने राज्य में मादक पदार्थों की समस्या के लिए भी पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी (पिछली) सरकारों ने पंजाब, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को बर्बाद किया, हर जगह भ्रष्टाचार था, उन्होंने पैसा लूटा।’
केजरीवाल ने राज्य में आप सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में पंजाब की स्थिति में सुधार होना शुरू हो गया है।’
राज्य सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान पर केजरीवाल ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.