scorecardresearch
Thursday, 6 June, 2024
होमदेशकोरोना महामारी के दौरान दिल्ली में अनाथ हुए बच्चों की पहचान के लिए सर्वे करेगी केजरीवाल सरकार

कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली में अनाथ हुए बच्चों की पहचान के लिए सर्वे करेगी केजरीवाल सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 मई को कहा था कि उनकी सरकार महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च वहन करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग उन बच्चों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण करेगा जो कोरोनावायरस महामारी के दौरान अनाथ हो गए हैं.

विभाग ने कहा कि उसने 20 अधिकारी नियुक्त किए हैं जो शहर में अलग-अलग बाल देखभाल गृहों, संस्थानों और जिला कार्यालयों में सर्वेक्षण करेंगे. अधिकारियों को जिला कल्याण समितियों और जिला बाल संरक्षण इकाइयों की मदद से 20 जुलाई तक सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है.

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) द्वारा किए एक सर्वेक्षण के अनुसार, पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से शहर में 2,000 से अधिक बच्चों ने कोरोनावायरस के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया जबकि उनमें से 67 ने अपने माता और पिता दोनों को खो दिया.

इसमें कहा गया है कि संक्रमण के कारण 651 बच्चों ने अपनी मां को खो दिया और 1,311 बच्चों ने अपने पिता को खो दिया.

डीसीपीसीआर ने कहा था कि इन बच्चों की जानकारियां महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ साझा की गयी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 मई को कहा था कि उनकी सरकार महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च वहन करेगी.


यह भी पढ़ें: देश में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर 97.19% हुई, पिछले 24 घंटे में आए 43,393 नए मामले


 

share & View comments