scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशकेजरीवाल ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया

केजरीवाल ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया और वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की और कहा कि वह उसके परिवार के संपर्क में है।

पीड़ित नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर कर्नाटक के हावेरी जिले के निवासी थे और खारकीव मेडकिल कॉलेज में चौथे वर्ष का छात्र थे। पीड़ित के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मुद्रा बदलवाने और खाने-पीने का सामना लेने बंकर से बाहर निकला था, तभी गोलाबारी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ यह खबर सुनकर डर लग गया। उनके परिवार के लिए संवेदनाएं। (वहां) फंसे हुए अन्य सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और उम्मीद है कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएंगे। आशा है कि संघर्ष जल्द ही समाप्त हो जाएगा।”

कई भारतीय अब भी खारकीव में फंसे हुए हैं जहां रूस ने बड़ा सैन्य हमला शुरू किया है।

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाने और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का आग्रह किया।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments